यूपी साइकेट्रिक एसोसिएशन वेबिनार
लखनऊ। मोबाइल व कम्प्यूटर पर ऑनलाइन गेम व सोशल मीडिया का अत्यधिक प्रयोग से मानसिक बीमारियां बढ़ रही है। इसके अलावा मानसिक बीमारियां सबसे ज्यादा तनाव से हो रही हैं। अगर किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या के लक्षण मिलते है तो इलाज कराने में शर्म या झिझक महसूस नहीं करना चाहिए। इसके अलवा किसी भी प्रकार के नशे से बचना चाहिए। इसके साथ बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, अफीम, शराब आदि का सेवन घातक है। यह जानकारी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मानसिक रोग विभाग के वरिष्ठ डॉ. आर्दश त्रिपाठी ने शनिवार को केजीएमयू में यूपी साइकेट्रिक एसोसिएशन की तरफ से वेबिनार में दी।
वेबिनार में देश भर के विशेषज्ञों ने अलग- अलग प्रकार के नशे और उससे होने वाली समस्याओं पर चर्चा की। इनमें एम्स दिल्ली के डॉ. अतुल ने अफीम के नशे से होने वाली दिक्कत व इलाज पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि अफीम का नशा बेहद घातक है। इसके बड़े सरकारी संस्थानों में ड्रग ट्रीटमेंट सेंटर खुले हैं। इसमें मरीजों को मुफ्त दवा मिलती है। अफीम के आदी लोगों को नशा छोड़ते वक्त घबराहट महसूस होती है। प पेट में दर्द व अत्याधिक गुस्सा आता है।