एमबीबीएस मेडिकोज व रेजीडेंट डाक्टरों ने की हड़तालियों पर कार्रवाई की मांग

0
830

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को आठ घंटे तक चली हड़ताल के दौरान हुई तोड़-फोड़ करने वाले कर्मचारियों की भीड़ पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एमबीबीएस छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कुलपति से कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा गया है कि कर्मचारियों की भीड़ ने मेडिकोज छात्र- छात्राओं पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया आैर हमला करने की कोशिश की। एमबीबीएस मेडिकोज ने दोषी कर्मचारी पंकज मौर्य के खिलाफ कार्रवाई, कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष विकास सिंह एवं महासचिव प्रदीप गंगवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मेडिकोज ने कुलपति को ज्ञापन भेज दिया है। इसके साथ ही कल सभी मेडिकोज हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी कुलपति को देने जाएंगे। इसी के साथ रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन ने भी एमबीबीएस मेडिकोज को समर्थन देते हुए दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कुलपति से की है।

Advertisement

केजीएमयू के सभी एमबीबीएस मेडिकोज ने कुलपति को भेजे गये ज्ञापन में कहा है कि कर्मचारी परिषद के सदस्यों ने परिसर व ट्रामा सेंटर को बंद करा कर अव्यवस्था का माहौल बनाया, जिसके कारण चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हुई तथा पैथालॉजी जांच भी नहीं हो पायी। उनका आरोप है कि भीड़ हिंसक व आक्रामक थी आैर उसने सरकारी सम्पति को तोड़ फोड़ करते हुए नुकसान पहुंचाया है। यह भीड़ कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष विकास सिंह व महासचिव प्रदीप गंगवार के नेतृत्व में अगुवाई कर रही थी। मेडिकोज की मांग है कि केजीएमयू प्रशासन ने पहले ही दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, परन्तु अभी तक मांगे पूरी नही हुई है। इस लिए कुलपति से अनुरोध है कि जल्द ही कार्रवाई करके सख्त कदम उठाया जाए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसीएम ने केजीएमयू की हड़ताल में मरीजों की मौत की जानकारी की तलब
Next article…. तो टल सकती थी हड़ताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here