माउंट एवेरेस्ट पर पहुंचा केजीएमयू जार्जिन्यस

0
1852

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के जार्जियन्स ने अब एवरेस्ट पर्वत की चोटी पर भी पहुंच कर अपने केजीएमयू के नाम रोशन कर दिया है। केजीएमयू के 1978 बैच के जार्जियन्स डा. दयाल ने पर्वतारोही दल के साथ एक दिन पहले एवेरेस्ट की चोटी पर पहुंच कर तिरंगा तो लहराया ही साथ ही केजीएमयू का पोस्टर भी लहरा कर जार्जियन्स की एक आैर जीत बतायी है।

Advertisement

केजीएमयू के जार्जिन्यस ने विश्व भर में अपनी क्लीनिकल पहचान बना रखी है। अब केजीएमयू के 1978 बैच के जार्जियन्स डा. दयाल वर्तमान में दिल्ली में रहता है आैर वही के एक अस्पताल में तैनात है। उनके बैच के डा. संजीव आनंद बताते है कि वह क्लीनिकल प्रैक्टिस के पर्वतारोहण भी करते है। डा. दयाल माउंट एवेरेस्ट की चोटी पर विजय करने के लिए अपने पर्वता रोही दल के साथ निकले थे। एक दो दिन पहले उन्होंने माउंट एवेरेस्ट पर पहुंचने की खुशी के साथ ही केजीएमयू के पोस्टर लिए जार्जिन्यस की जीत का पोस्टर भी पोस्ट किया है।

एक जार्जिन्यस की इस जीत को केजीएमयू दिल्ली एल्यूमुनायी ने पोस्ट करते हुए खुशी जाहिर की है। उनके बैच के डा. संजीव बताते है कि उन्हें इस मुकाम पर देख कर खुशी हुई। एक दो सप्ताह बाद वह वापस लौटेगे। केजीएमयू के डा. विजय कुमार भी एक जार्जिन्यस की जीत पर बेहद खुश है। ट्रामा सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. संदीप तिवारी कहते है कि यहां के जार्जिन्यस क्लीनिकल ही नहीं अन्य विद्याओं में प्रतिभा दिखाते रहते है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleस्पाइन में धंसे पेंचकस को निकाल दिया नया जीवन
Next articleबच्चे की जान बचाने वाले लेसा कर्मी को सम्मानित करेंगे केजीएमयू डाक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here