लखनऊ। मडिय़ांव इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से खेलते वक्त मंगलवार को मासूम नीचे सरिया लगे पिलर पर आ गिरा। सरिया उसकी जांघ में घुसते हुए पेट से पार हो गई। यह देख पड़ोस में काम रहे लोगों ने कटर से काटकर उसे निकाला। आनन-फानन उसे लेकर ट्रॉमा लाए। जहां डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी करके सरिया बाहर निकाल दी। खून अधिक बहने से बच्चें की हालत गंभीर है। डॉक्टरों ने बच्चें को पीआईसीयू में शिफ्ट कराया है।
सीतापुर के रहने वाला कारीगर अजीम का बेटा नदीम (3) परिवार संग निर्माणाधीन बिल्डिंग पर मंगलवार को था। शाम करीब चार बजे वह खेलते-खेलते निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से जमीन पर लगे सरिया के पिलर पर आ गिरा। इससे वहां पर हड़कंप मच गया। यह देख पड़ोस में काम कर रहे बिजलीकर्मियों ने आनन फानन में कटर से सरिया को काटकर ट्रॉमा कैजुल्टी ले गए। जहां से उसे ट्रॉमा सर्जरी विभाग में शिफ्ट कराया गया।
डॉक्टरों की टीम बच्चें को ओटी में ले गई। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने जटिल सर्जरी करके जांघ से घुसी पेट को चीरते हुए पार हुई सरिया को निकाल लिया। बच्चें की हालत गंभीर होने पर उसे पीआईसीयू में भर्ती कराया गया। डॉक्टर समीर मिश्रा का कहना है बच्चें के लिए अभी 72 घंटे अहम है। कहा डॉक्टरों ने बड़ी मेहनत से सर्जरी करके उसकी जान बचाई है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.