लखनऊ। सितम्बर महीने में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में आर्थोपैडिक व मेडिसिन विभाग के रेजीडेंट डाक्टरों के बीच मारपीट की घटना में कड़ी कार्रवाई की है। इसमें आर्थोपैडिक व मेडिसिन विभाग के दो- दो रेजीडेंट डाक्टरों को छह महीने के लिए केजीएमयू से निष्कासित कर दिया गया है। वही आर्थोपैडिक विभाग के दो अन्य रेजीडेंट डाक्टरों को तीन महीने के लिए केजीएमयू से निष्कासित कर दिया है। यहीं नहीं आर्थोपैडिक व मेडिसिन विभाग तीन- तीन रेजीडेंट डाक्टरों पर दस- दस हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है।
केजीएमयू चीफ प्राक्टर प्रो. आरए एस कुशवाहा ने बताया कि 28 सितम्बर की रात में ट्रामा सेंटर में आर्थोपैडिक व मेडिसिन विभाग के डाक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इस घटना में केजीएमयू प्रशासन ने जांच कराने का निर्देश दिया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर कुलपति ने कार्रवाई करने की संस्तुति की है।
डा. कुशवाहा ने बताया कि कार्रवाई में आर्थोपैडिक विभाग के रेजीडेंट डा. रजनीश, डा. प्राजंल गुप्ता, मेडिसिन विभाग के रेजीडेंट डाक्टर डा. मयंक तथा कृष्णपाल को छह महीने के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इसके अलावा आर्थोपैडिक के ही रेजीडेंट डा. रोहित शुक्ला व डा. शुभम को तीन महीने के लिए निष्कासित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में जुड़े आर्थोपैडिक के डा. धीरेन्द्र, डा. आदर्श, डा. अनुश्रव तथा मेडिसिन विभाग के डा. अजहर, डा.नीरज, डा. प्रद्युम्न, सभी पर दस- दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















