लखनऊ । एक बार फिर किंग चिकित्सा विश्वविद्यालय के बेलगाम कर्मचारियों ने मारपीट की है। इसके पहले भी केजीएमयू में मरीजों के साथ अभद्रता मामला सामने आया है। कर्मचारियों के इस रवैये से मरीजों और तीमारदारों में असंतोष व्याप्त है। फिलहाल प्रशासन ने मारपीट मामले में कार्रवाई करते हुए लैपिटेक एजेंसी के जितेश राजपूत, नवीन और जीत सिंह को सस्पेंड किया गया है।
गुरुवार को काकोरी से एक युवक अपनी मां को दिखाने केजीएमयू के कैंसर विभाग के ओपीडी में था। यहां कर्मचारियों ने मिलकर कैंसर पीडि़त बुजुर्ग महिला और उसके पुत्र को बेरहमी से पीटा। वहीं कर्मचारियों ने बुजुर्ग महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट देख कैंसर विभाग के ओपीडी में लोगों का मजमा इकठ्ठा हो गया। यही नहीं बुजुर्ग महिला और उसके बेटे से हो रही बदसलूकी को देख बचाने के आगे आये लोगों से भी कर्मचारियों ने मारपीट शुरू कर दी।
कैंसर पीडि़त महिला मरीज कान्ति देवी स्व. सीताराम काकोरी निवासी चलने में असमर्थ थी। ओपीडी भवन के भू-तल पर बने स्टाफ का शौचालय इस्तेमाल कर लिया। इससे आक्रोश में आकर ओपीडी के कर्मचारी ने बुजुर्ग महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे जिसका उसके बेटे ने विरोध किया तो उसके साथ वहां मौजूद लगभग 10 से 15 कर्मचारियों ने मारपीट शुरू कर दी। इसकी जानकारी जब अस्पताल प्रशासन से मांगी गई तो इस घटना से इनकार किया गया। इसके बाद ही वीडियो वायरल होने के बाद ही केजीएमयू के डॉक्टर ने इस घटना की जानकारी करने और जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। केजीएमयू के चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर राम अवध सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस घटना की जानकारी मिली है अगर अस्पताल में घटना हुई है तो निंदनीय है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.












