लखनऊ। राजधानी में चकगजरिया में खुले कैंसर संस्थान में मार्च से मरीजों को इलाज मिलने लगेगा। यहां आने वाले मरीजों को भर्ती करने की भी सुविधा शुरू की जाएगी। संस्थान प्रशासन को फरवरी तक सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद किसी भी दिन संस्थान का उद्घाटन हो सकता है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी संस्तुति दे दी गई है।
करीब साढ़े आठ सौ करोड़ रुपये की लागत से कैंसर संस्थान का तैयार हुआ है। यहां एक हजार बिस्तर का अस्पताल बनना है। इसके ज्यादातर काम पूरे होने की स्थिति में हैं। यहां डायग्नोसिस ब्लाक अलग से बन रहा है। सीटी स्कैन व एमआरआई, पेट सीटी स्कैन मशीन एवं टेलीथेरैपी की मशीन भी लग चुकी हैं। संस्थान में आपरेशन थियेटर भी तैयार हो गए हैँ। इससे मरीजों की सेंकाई के साथ बायोप्सी और अन्य जांचों के लिए भर्ती करने की सुविधा मिल जाएगी। संस्थान के निदेशक डा. शालीन कु मार संस्थान की ओर से मार्च से मरीजों को चिकित्सा सुविधा देने की तैयारी है। इसके तहत सभी काम पूरे कराए जा रहे हैं। ज्यादातर काम हो भी चुका है। वार्ड से लेकर ओपीडी तक ठीक की जा रही है। मैन पॉवर की समस्या भी जल्द ही हल हो जाएगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.