लखनऊ। लाइफ स्टाइल के कारण 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, गर्भाशय का कैंसर, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मोटापा, हार्ट अटैक, गठिया, मानिसक बीमारी की चपेट में आसानी से आ रही हैं। इसलिए इन महिलाओं को बीमारियों से बचने के लिए रोजाना करीब आधे घंटे पैदल चलना, व्यायाम, योग, डांस करना चाहिए। यह बात डा. दीपा कपूर सहित अन्य महिला विशेषज्ञों ने एक मत से कहीं। इस मौके पर डॉ. असना अशरफ, डॉ. गायत्री, डॉ. संगीता मल्होत्रा, डॉ. नैनी टंडन मौजूद रहीं।
प्रदेश चैप्टर इंडियन मीनोपॉज सोसाइटी ने एक निजी होटल में गुरुवार को एक संगोष्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने चालीस या चालीस वर्ष पार महिलाओं में बढ़ रही बीमारियों पर चर्चा की गयी। गोष्ठी में चर्चा की गयी कि सिर्फ 30 से 35 प्रतिशत लोगों को सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवा पा रहीं है, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग निजी अस्पतालों व पैथोलजी पर जांच करवाने जाते है।
जहां सरकारी अस्पतालों से कई गुना ज्यादा जांच शुल्क देना पड़ता है। उन्होंने बताया कि चालीस या चालीस वर्ष पार ज्यादातर महिलाएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देती, इस कारण कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाती हैं, जोकि बीमारी गंभीर रुप धारण कर लेती है। इसलिए सोसाइटी इन महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों के प्रति जागरुक करने के लिए 3 से चार अगस्त को फौर्टींप्लस कॉन सम्मेलन करने जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.












