महिला तीमारदार को सुरक्षागार्डो ने पीटा

0
634

लखनऊ – किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में मेन गेट पर महिला तीमारदार को सुरक्षा गार्ड ने पीट दिया। तीमारदार की गलती इतनी थी कि वह मेनगेट के बगल में बैठ कर मरीज के पास अन्य तीमारदार के आने का इंतजार कर रही थी। पिटाई से लोगों ने रोकने की कोशिश की तो लोगों को सुरक्षा गार्डो ने धक्का मारकर खदेड़ दिया। केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर का कहना है कि पहले महिला तीमारदार ने सुरक्षा गार्ड पर पानी की बोतल फेंक कर मारी थी। इसके बाद तत्काल पीआरओ ने आने कर मामले को शांत कर करा दिया।

Advertisement

बताते चले कि कुछ दिन पहले ही ट्रामा सेंटर में मेनगेट को बंद करके सुरक्षागार्डो ने पुलिस के सामने ही तीमारदारों को जमकर पीटा था। इस पर केजीएमयू प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन कर दिया था, लेकिन कोई जांच रिपोर्ट नहीं आयी आैर न ही किसी सुरक्षा गार्ड पर कोई कार्रवाई की गयी। इसके बाद तैनात सुरक्षा गार्डो को खुली छूट मिल गयी। यह लोग आये दिन बेबस तीमारदारों के साथ अभद्रता कर देते है। रविवार को आशा नाम की महिला तीमारदार मेनगेट के बगल में दीवार के सहारे बैठी थी आैर अंदर से अन्य तीमारदारों के आने का इंतजार कर रही थी। वहां पर तैनात महिला गार्ड ने अभद्रता करते हुए अाशा तीमारदार को भगाने लगी।

इस पर आशा तीमारदार ने तुरंत जाने की बात कही, तब तक महिला गार्ड ने आशा तीमारदार की पिटायी शुरू कर दी। पिटायी होते ही वहां पर हंगामा मच गया। अन्य तीमारदार वहां पर जुटने लगे। तीमारदारों ने जब इसका विरोध किया अन्य सुरक्षागार्डो ने उनके साथ अभद्रता करते हुए खदेड़ दिया। मौके पर पीआरओ ने मामले शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तीमारदार सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, जिसको एक सिरे से अनसुना करते हुए वहां पर भीड़ लगाये तीमारदारों को खदेड़ दिया गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleतबियत बिगड़ने पर मुलायम सिंह यादव लोहिया संस्थान में भर्ती
Next articleनहीं हो रहा समस्याओं का निदान, आंदोलन करेंगे कर्मचारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here