लखनऊ। सरकारी अस्पतालों में तैनात नर्स व कर्मचारी मरीजों से इलाज के नाम पर सुविधा शुल्क वसूलते हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सिविल अस्पताल में दिखाई पड़ा। जब एक नर्स पर मरीज की ड्रेसिंग कराने के नाम पर सौ रुपए लेते हुए वीडियो आया है। कैमरे में मरीज से पैसे लेते कैद हुई महिला नर्स का वीडियो होते ही अस्पताल प्रशासन ने नर्स को वार्ड से हटा दिया।
अस्पताल के सर्जरी वार्ड में तैनात नर्स मरीजों से ड्रेसिंग और डिस्चार्ज कार्ड के देने के नाम पर पैसे की उगाही करती दिख रही है। जो वीडियो वायरल हुआ है वह सोमवार रात का हैं। अस्पताल की महिला कर्मचारी वार्ड में भर्ती मरीज के ड्रेसिंग बदलने के लिए १०० रुपए हर मरीज से ले रही है। महिला मरीज ड्रेसिंग कराने के बाद नर्स की जेब में १०० रुपए डालते हुए दिखाई दे रही है। जिसमें नर्स कहती है कि हाथ गंदा है पैसे मेरे जेब में रख दो। वहीं तीसरी महिला मरीज कह रही है ड्रेसिंग के लिए रुपए नहीं देंगे तो जाएंगे कहां, ये तो मैं जब से यहां भर्ती हुई तब से देख रही हूं।
सिविल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दूबे का कहना है कि सिविल अस्पताल में भर्ती और ड्रेसिंग के नाम पर वार्ड कर्मी द्वारा मरीजों से धन उगाही का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें साध्वी नाम की नर्स मरीजों से ड्रेसिंग और डिस्चार्ज कार्ड के देने के नाम पर पैसे की उगाही करती दिख रही है। फिलहाल महिला नर्स को हटा दिया गया हैं पूरे मामले की जांच की जा रही है। ऐसा करने वाले हर कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी।