महिला की मौत पर मंत्री गंभीर, किया दौरा

0
787

राजधानी स्थित बाल महिला चिकित्सालय चन्दर नगर में गर्भवती के इलाज में लापरवाही के चलते मौत मामले में परिवार कल्याण मंत्री के आदेश पर स्वास्थ्य महकमा गंभीर नजर आ रहा है। इसी के तहत सीएमओ ने लापरवाह चिकित्सक के स्थानान्तरण लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है। मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लेते हुए परिवार कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने गुरुवार को पीडि़त परिवार से मुलाकात की तथा चंदन नगर स्थित नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र,का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रो. जोशी ने मृतक प्रसूता के समस्त अभिलेखों की जाँच की।

Advertisement

परिवार कल्याण मंत्री ने नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदन नगर की अधीक्षिका डा. प्रीति सिंह तथा गर्भवती का इलाज कर रहीं डा. रेनू सान्याल से प्रकरण की जानकारी लेते हुए पूछा कि जब रंजना पांडेय (मृतका) एक हफ्ते से लगातार आपके सम्पर्क में थी और यह जानते हुए भी कि प्रसव की सम्भावित तारीख निकल चुकी है तब आपरेशन आदि की समस्त सुविधाओं से सम्पन्न इस सीएचसी पर ही मृतका को समय से प्रसव हेतु आपरेशन आदि की अन्य सुविधाएं क्यूं नहीं दी गई। उन्होनें डा. रेनू सान्याल से जानना चाहा कि मृतका की सभी स्थितियां जब नार्मल थी तब उन्होंने स्वयं सेवाए न देकर उसे ” हायर सेन्टरÓÓ पर क्यूं रिफर किया तथा रिफर करने पर ‘१०२ एम्बुलेंस सेवाÓÓ क्यूं नहीं उपलब्ध करायी।

डा. सान्याल द्वारा उचित कारण न बताये जाने के चलते परिवार कल्याण मंत्री ने डफरिन (अवन्तीबाई) अस्पताल की निदेशक डा. सविता भट्ट से मृतक प्रसूता के संदर्भ में पूरी जानकारी ली और यह भी जानना चाहा कि चिकित्सालय की समस्त व्यवस्थाओं तथा प्रसव करानें में सक्षम होने के बाद भी प्रसूता को क्वीनमेरी हास्पिटल क्यों रिफर किया गया। उन्होनें क्वीनमेरी की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा. जैसवार से भी पूरे केस विवरण जानकारी ली और मृतका की पूरी फाइल सीलबन्द कर डी. जी.कार्यालय प्रेषित करने का निर्देश दिया।

परिवार कल्याण मंत्री ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए चंदन नगर नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की महिला चिकित्सक डा. रेनू सान्याल को तत्काल स्थानान्तरित करने तथा कमेटी गठित कर तीन दिन में जांच पूरी कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि डा. रंजना भारती को तत्काल चंदन नगर नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्य-भार ग्रहण कराया जाए। डा. रंजना भारती को लगभग दो माह पूर्व चंदन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थानान्तरित किया जा चुका है।लेकिन उन्होंने अभी तक यहां पर ज्वाइन नहीं किया है।
इस दौरान डी. जी. परिवार कल्याण डा. नीना गुप्ता, निदेशक डा. सुरेश चन्द्रा, सीएमओ डा. जीएस. बाजपेई तथा इस प्रकरण की जांच कर रहे डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव रहे।

क्या था मामला ?

बीते दिनों आलमबाग निवासी अमित पाण्डेय की पत्नी रजनी पाण्डेय गर्भवती थीं। उनका इलाज चन्दर नगर बाल महिला चिकित्सालय में डा.रेनू की देख-रेख में चल रहा था। बीते सोमवार को रजनी की हालत बिगडऩे पर परिजनों ने तत्काल चंदर नगर बीएमसी ले गये। वहां पर मौजूद चिकित्सके ने मरीज की हालत देखते हुए अवंतीबाई महिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां से चिकित्सकों ने क्वीनमेरी अस्पताल ले जाने को कहा। किसी तरह परिजनों ने महिला को क्वीनमेरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पहले जन्म लेते ही बच्चे ने उसके कुछ घंटे बाद रजनी ने दम तोड़ दिया। क्वीनमेरी में चिकित्सकों ने बताया कि प्रसुता को पीलिया था। वहीं चंदर नगर बीएमसी में कई महिने चले इलाज में डा.रेनू यह नहीं समझ पायी कि रजनी को पीलिया है। पजिजनों का आरोप है कि पीलिया आखिरी स्टेज में पहुंच गया था,जिससे मरीज की मौत हो गयी।

Previous articleकेजीएमयू में अभी दूर की कौड़ी है यह
Next articleयहां कैसर पीड़ित बच्चों को फ्री लगती है नकली आंख ….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here