लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीति आयोग के माध्यम से प्रदेश के 8 जनपदों को महत्वाकांक्षी जिलों के रूप में घोषित बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, चंदौली, सोनभद्र और फतेहपुर का स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दौरे के बाद बृहस्पतिवार को समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में वह पांच जिलों (बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, चंदौली और सोनभद्र) का दौरा कर चुके हैं। इन जिलों का दौरा करने के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। विभाग के अधिकारियों के साथ वहां पर कमियों पर चर्चा भी की गयी। उन्होंने बताया कि कमियों को दूर करने के बाद जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर हुई हैं, जिसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री सिंह ने बताया कि महत्वाकांक्षी जिलों में दवाइयों की उपलब्धता, स्पेशलिस्ट, एम्बुलेंस सर्विस, आशा कार्यकत्रियों का वेतन, आशा कार्यकत्रियों का सही ढंग से प्रशिक्षण जैसे प्रमुख विषयों पर विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही उक्त महत्वाकांक्षी जिलों में डॉक्टर्स, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी और सहायक नर्स मिडवाइफ को कैसे मजबूत बनाया जाए, इस पर भी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी है। उन्होंने बताया कि शेष बचे हुए 3 महत्वाकांक्षी जिलों के भी दौरे 30 जुलाई से पहले करेंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.