मदरसे में मिष्ठान वितरण के बाद बीमार हुए बच्चे

0
956

लखनऊ. स्वतंत्रता दिवस पर मोहनलालगंज के एक मदरसे में मिठाई वितरण के बाद काफी संख्या में फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. चार बच्चों को गंभीर हालत में निकट के स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद हालत स्थिर बताई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस बाजपेई ने बताया मोहनलालगंज क्षेत्र के एक मदरसे में ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया.

Advertisement

मिष्ठान वितरण के बाद लगभग 18 बच्चे उल्टी दस्त का शिकार हो गए. बच्चों के बीमार पड़ते हैं वहां पर अफरा तफरी मच गई आनन फानन में स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराना शुरू किया गया इस के बाद भी हालत न सुधरने पर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र चार गंभीर हालत में बच्चों को लेकर पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों ने बच्चों के इलाज के बाद हालत स्थिर बताई है. डॉक्टरों का कहना है मिठाई सही ना होने के कारण बच्चे बीमार पड़ गए हैं. उधर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने मिठाई की दुकान पर छापा मारकर मिठाई के नमूने एकत्र किए हैं.

Previous articleबलरामपुर अस्पताल में हो गया यह…
Next articleकेजीएमयू देश की सबसे बड़ी वेंटीलेटर यूनिट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here