घूम लीजिए लखनऊवासियों, आज 1160 कोरोना संक्रमित

0
814

 

Advertisement

 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में तमाम दावों के बावजूद भी कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है। शनिवार को 1160 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया। लगातार मरीजों का आंकड़ा 1000 के ऊपर रहने से स्वास्थ विभाग के कोविड-19 जागरूकता अभियान की पोल खोल रही है। लोगों का कहना है कि या तो खुद लोग जागरूक रहना नहीं चाहते हैं या जागरूक हो नहीं पा रहे हैं। बाजारों की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी होना। औपचारिकता के लिए गले में मास्क लटकाए रहना गली चौराहों की दुकानों पर आसानी से देखा जा सकता है। आवासीय कालोनियों मैं इंदिरानगर गोमती नगर में भी कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है यहां पर भी लगातार मरीज प्रतिदिन 50 के ऊपर ही आ रहे हैं। फिलहाल
आज कुल 1105 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।

 

आज लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 8963 लोगो के सैम्पल लिये गये है।आज आशियाना 35, इंदिरा नगर 62, आलमबाग 47, ठाकुरगंज 19, तालकटोरा 35, हसनगंज 18, गोमती नगर 74, हजरतगंज 42, मड़ियांव 14, रायबरेली रोड 52, अलीगंज 25, जानकीपुरम 29, महानगर 26, कैण्ट 22, चैक 41, चिनहट 48, नाका 14, विकासनगर 20, कृष्णानगर 20, बाजारखाला 21, मोहनलालगंज 10, सरोजनीनगर 23, काकोरी 11, कैसरबाग 12, फैजाबाद रोड़ 27, गोसाईगंज 21, तेलीबाग 28, वृन्दावन 20, विभूतिखण्ड 20, सुशान्त गोल्फ सिटी 10, गोमतीनगर विस्तार 23 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

Previous articleसहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए 
Next articleडायलिसिस का मरीज पहले नेगेटिव फिर पॉजिटिव , मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here