लखनऊ – नवाबों के शहर लखनऊ में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर टेस्ट ऑफ इंडिया रेस्टोरेन्ट का उदघाटन महानगर में हुआ। टेस्ट ऑफ इंडिया रेस्टोरेन्ट का उदघाटन श्वेता दीक्षित चुघ मिसेस इंडिया इंटरनेशनल 2017 व् रेस्टोरेंट के मालिक श्री सौरभ चुघ द्वारा किया गया।
यह रेस्टोरेन्ट शाकाहारी भोजन के लिए एक बढ़िया जगह हैं। टेस्ट ऑफ इंडिया नाम से ही एक फूड ट्रक हमे महानगर में स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराता रहा है इसी के तहत ये रेस्टोरेन्ट कस्टमर्स को स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराने की एक नई कोशिश है।
फूड ट्रक की सफलता के बाद अब वे अपने रेस्तरां की विशेषता के साथ आगे बढ़ रहे हैं जो मुंह में पानी लाने वाली सवादिष्ट भोजन पेशकश करता है जैसे चुर चुर नान, बेम्बू वेज बिरयानी, सोया चापए पनीर टिक्का, चाइनीस, कॉन्टिनेंटलए इंडियन, शेक्स, सैंडविच आदि। रेस्तरां के निदेशक विनय त्रिपाठी और समीर आहुजा ने बताया कि वे अपनी इस सफलता से काफी खुश है