Lucknow.कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा सरोजनीनगर में पांच लोगों की कोरोना संक्रमित है। इसमें दो महिला व तीन पुरुष शामिल है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है। सभी लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग चिंता में है।
अलीगंज में एक महिला वायरस की चपेट में आ गई हैं। चिनहट में दो पुरुष व दो महिलाएं संक्रमित पाए गए हैं। एनके रोड के तहत एक पुरुष में वायरस मिले हैं। चार मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है। लखनऊ में कुल 41 सक्रिय मरीज हैं।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोई भी संक्रमित अस्पताल में भर्ती नहीं है। सभी पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। ताकि वायरस के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके। अभी तक किसी भी नए वैरिएंट का पता नहीं चला है।
सीएमओ ने बताया कि सभी अस्पतालों को कोविड के लक्षण वाले अधिक से अधिक मरीजों की जांच कराने के कहा गया है। ताकि समय पर संक्रमण की पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमितों को भर्ती करने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं। मॉकड्रिल के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।