परिजनों से अभद्रता पर एलटी निलंबित
लखनऊ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरपी सिंह ने उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के परिवारीजनों से अभद्रता करने पर संविदा के एलटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि कोरोना ड्यूटी के दौरान एलटी ने उनके घर पर अभद्रता किया था। इस मामले की हाईकोर्ट रजिस्ट्रार समेत अन्य संबंधित अन्य अफसरों को जानकारी दे दी गई है।
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय के एक न्यायमूर्ति का आवास गोमती नगर विश्वास खंड में स्थित है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन एनएचएम से तैनात संविदा लैब टेक्नीशियन(एलटी) विनीत मोहन अपनी टीम के साथ कोरोना जांच के लिए गए थे। सीएमओ डाॅ आरपी सिंह ने बताया कि एलटी ने न्यायमूर्ति के परिजनों के साथ जांच के दौरान अभद्रता की। उन्होंने बताया यह जानकारी हाईकोर्ट के जन सूचना अधिकारी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने दी। जिसको गंभीरता से लेते हुए सेवा सदन पीएचसी पर तैनात संविदा एलटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।