लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बीती रात डॉक्टरों और वकीलों के बीच जमकर मारपीट हुई। आलम यह था दोनों पक्षों ने एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस घटना से परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने 10 चिकित्साकर्मियों को थाने में बैठा रखा है। दोनों पक्षों की ओ से समझौते का प्रयास चल रहा है। देर शाम तक इस मामले में कोई लिखापढ़ी नहीं हो सकी है।
डा. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कुछ डॉक्टर परिसर में सोमवार रात टहल रहे थे। आरोप है कि इस दौरान कुछ अधिवक्ता कार से आए। उन्होंने डाक्टर के पैर पर कार चढ़ा दी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। डॉक्टरों ने विरोध किया तो उन लोगों ने एक डाक्टर को पकड़ कर उस पर दोबारा कार चढ़ाने का प्रयास करने लगे। डाक्टर के चीखने और हंगामा मचाने पर संस्थान के अन्य चिकित्सक, चिकित्साकर्मी और मेडिकल छात्र दौड़ कर मौके पर पहुंचे। इस बीच अधिवक्ताओं ने भी अपने साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में दोनों तरफ से जमकर मारपीट शुरू हो गई दोनों पक्षों ने एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
इस मारपीट में मरीज और तीमारदार भाग भाग कर खुद बचने का प्रयास कर रहे थे। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। करीब घंटेभर बवाल चला। सूचना पाकर विभूतिखंड पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोहिया संस्थान के 10 कर्मचारियों को थाने ले गए। उन्हे थाने में बैठाए रखा गया है। हालांकि देर शाम तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। समझौते का प्रयास चलता रहा। इस संबंध में विभूतिखंड पुलिस का कहना है कि मारपीट के आरोप में कुछ लोगों को पकड़ा गया है। कि सी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। दोनों के बीच समझौते का प्रयास चल रहा है।
संस्थान के निदेशक डॉक्टर ए के त्रिपाठी का कहना है कि डॉक्टरों का कहना है कि अधिवक्ता ने उस पर कार चढ़ाने के प्रयास किया। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है। परिसर में वाहन चलाना ठीक नहीं है। जरूरत पड़ी तो चिकित्सकों एवं अधिवक्ताओं से बात की जाएगी। दोपहर बाद मैं एक बैठक में चला गया था। स्थिति की जानकारी करता हूं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.