लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया संस्थान में बुधवार को अल्ट्रासाउंड की बिना टोकन के मरीजों की जांच कर रहे डाक्टरों का लाइन में लगे मरीज ने विरोध किया तो सबने मिलकर उसको पीट दिया। पिटाई के दौरान उसकी पत्नी बचाने की गुहार लगायी, कोई नहीं बोला तो डाक्टरों व एमबीबीएस मेडिकोज से खुद भिड़ गयी आैर मरीज पति को बाहर निकल कर भाग निकली। मरीज की पिटाई कर दी। मरीज की पत्नी ने किसी तरह अपने पति को बचाकर वहां से भाग निकली। पत्नी ने मरीज पति की तरफ से कार्यवाहक निदेशक से शिकायत की है। इसके बाद जांच के निर्देश दे दिये गये है। इसके अलावा पुलिस को भी लिखित शिकायत दे दी है।
लोहिया संस्थान गोंडा के गोविंद मिश्रा बुधवार को लोहिया संस्थान में अल्ट्रासाउंड की जांच करवाने के लिए सुबह नौ बजे पहुंचे। यहां पर जांच के लिए उन्हें 25 नंबर का टोकन दिया। टोकन के बाद मरीज अल्ट्रासांउड के लिए करीब छह घंटे तक इंतजार करता रहा। बताया जाता है कि डॉक्टर टोकन वाले मरीजों की जांच के बजाए जान पहचान वाले मरीजों का अल्ट्रासाउंड कर रहे थे। लम्बा इंतजार व बिना टोकन वाले मरीजों का अल्ट्रासाउंड होता देख करीब 3 बजकर 30 मिनट पर थकहार मरीज गोविंद ने इसका विरोध किया, आरोप है कि सीनियर रेजिडेंट डॉ सत्यब्रात और मरीज के बीच झड़प हो गई। इस बीच उन्होंने एमबीबीएस के चार मेडिकोज बुला लिया आैर मरीज के पत्नी के सामने उसे पीटने लगे।
पत्नी लोगों से बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन किसी न सुनी आैर बेदर्द डॉक्टरों ने भी उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद पत्नी खुद डाक्टरों से भिड़ गयी आैर किसी तरह वहां से भाग निकले। मरीज ने लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ दीपक मालवीय से इसकी लिखित शिकायत की। यही नहीं मरीज ने विभूति खंड थाने में भी डॉक्टर के खिलाफ अप्लीकेशन दिया है। कार्यवाहक निदेशक डा. दीपक मालवीय ने जांच की जिम्मेदारी संस्थान के अधीक्षक डॉ सुब्रात चंद्रा को सौंपी दी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.












