लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के हास्पिटल ब्लाक की इमरजेंसी अब न्यूरो, कार्डियक सहित अन्य गंभीर मरीजों को भर्ती करने में कोई चूक न हो, इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके अलावा इमरजेंसी ओपीडी भी शुरू करने का प्रस्ताव है। इस इमरजेंसी ओपीडी में बुखार, पेट दर्द तथा अन्य इंटरनल मेडिसिन के मरीजों का उपचार दिया जाएगा।
लोहिया अस्पताल का लोंिहया संस्थान में विलय होने के बाद इमरजेंसी का संचालन करना चुनौती बनता जा रहा है। विलय के बाद हास्पिटल ब्लाक इमरजेंसी नाम रखा गया है। यही नहीं मरीजों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था देने के लिए चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी डा. देवाशीष को दी गयी है। डा. देवाशीष ने बताया कि हास्पिटल ब्लाक में इमरजेंसी व्यवस्था को चाक चौंबद करने की तैंयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि संस्थान के वरिष्ठ डाक्टर के साथ रेजीडेंट डाक्टर भी तैनात किये गये है। कोशिश की यह की जा रही है। रात में किसी भी गंभीर मरीज को वापस न जाना पड़े। इसके तहत न्यूरो, कार्डियक व अन्य गंभीर मरीजों इलाज पर विशेष ध्यान दिया जाने की योजना है।
उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में काफी संख्या में ऐसे भी मरीज आते है, जिनके क्लीनिक दिक्कत कम होती है आैर परेशान ज्यादा होते है। इनमें ज्यादातर बुखार, पेट दर्द, उलझन, घबराहट, ब्लड प्रेशर या किसी बीमारी के पुराने मरीज आते है। इन मरीजों का भी विशेष ध्यान रखने के लिए इमरजेंसी ओपीडी चलाये जाने का प्रस्ताव है, ताकि वहां पर जांच में अगर मरीज की हालत गंभीर न हो, तो दवा देकर ओपीडी में आने की सलाह दी जाएगी। इससे इमरजेंसी में हड़कम्प नहीं मचेगा आैर डाक्टर आैर पैरामेडिकल्स अपनी – अपनी जिम्मेदारी से सही ढंग से निभा सकेंगे।
डा. देवाशीष ने बताया कि एक्सीडेंटल के गंभीर मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज करने के लिए योजना बनायी जा रही है। इसके लिए संस्थान निदेशक डा. एके त्रिपाठी सभी पहलुओं की समीक्षा करके प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाने की कार्ययोजना बना रहे है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















