सीएम पोर्टल पर शिकायत, जांच शुरू: लोहिया रेफरल सेंटर टेंडर विवाद

0
856

लखनऊ। मुख्यमंत्री (सीएम) पोर्टल पर शिकायत होने के बाद गोमती नगर विस्तार स्थित लोहिया संस्थान के मातृ शिशु एवं रेफरल सेंटर में मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर निर्माण की टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप की जांच शुरू कर दी गयी है। आरोप है कि ओटी निर्माण की टेंडर प्रक्रिया में मानकों की अनदेखी करके बिना अनुभव व अधिक लागत में ओटी बनाने वाली कंपनी को ठेका दे दिया गया, जबकि कम लागत में ओटी तैयार करने वाले को ठेका नहीं दिया गया।

Advertisement

लोहिया संस्थान का गोमतीनगर शहीद पथ के पास 200 बिस्तरों का मातृ शिशु एवं रेफरल सेंटर है। इसको उच्चकृत करने के लिए पांचवें तल पर माड्यूलर आपरेशन थियेटर का निर्माण किया जाना है। इसका आवास एवं विकास परिषद की ओर से टेंडर प्रक्रिया कराना था आैर एनएचएम और चिकित्सा शिक्षा विभाग से बजट जारी किया जाना है। इसके निर्माण के लिए गत 14 फरवरी 2018 को टेंडर करवाया। बताया जाता है कि उसमें ओटी निर्माण का अनुभव न होने वाली कंपनी को भी शामिल कर लिया गया। इसकी शिकायत की गयी तो अगस्त वर्ष 2018 को दोबारा टेंडर कराया गया।

बताते है कि इसमें अनुभव होना आवश्यक बताया गया, हालांकि इसे टेंडर अचानक निरस्त किया गया आैर 31 अगस्त को तीसरी बार टेंडर करा लिया गया। इस बार की खासियत यह थी कि टेंडर प्रक्रिया में अनुभव होने के नियम को समाप्त कर दिया गया। आरोप है कि अभी तक जो निर्माण कम्पनी अब तक केवल लैब का निर्माण कराती थी उन्हें भी माड¬ूलर ओटी निर्माण का टेंडर दे दिया गया। बताया जाता है कि सीएम पोर्टल पर हुई शिकायती पत्र में करीब तीस लाख रुपए अधिक लागत का टेंडर भरने वाली कंपनी को कार्य दे दिया गया। जब कि कम लागत भरने वाली कम्पनी को टेंडर न देने का आरोप है। सीएम पोर्टल पर शिकायत होने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमोटापा, बीपी और डायबिटीज में यह बीमारी हो सकती है गर्भवती को
Next articleठेकेदार की अभद्रता पर केजीएमयू कर्मियों का हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here