133 परीक्षा केन्द्र बनाये गये
लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की नर्सिंग स्क्रीनिंग परीक्षा रविवार को होगी। देश भर में एक साथ परीक्षा कराने की तैयारी लोंिहया संस्थान प्रशासन ने पूरी कर ली है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए संस्थान प्रशासन, जिला प्रशासन, पुलिस, एसटीएफ व इंटेलिजेंस अलर्ट मोड़ में है।
लोहिया संस्थान में नर्सिंग के लगभग 665 पद हैं। नर्सिंग की नियमित भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। 665 पद पर लगभग 47500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों की संख्या के मद्देनजर संस्थान प्रशासन ने परीक्षा दो फेज में कराने का निर्णय लिया गया है। पहले फेज के तहत स्क्रीनिंग परीक्षा कराई जा रही है। इसके लिए देश भर में 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
लोहिया संस्थान प्रवक्ता डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी ने बताया कि नर्सिंग की स्क्रीनिंग परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसमें किसी भी तरह का पेन व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने पर पूरी तरह से लाने पर रोक है। पेंसिल, पानी की बोतल, एडमिट कार्ड और पहचान पत्र लाना होगा। सुबह नौ से 11 बजे तक परीक्षा होगी। स्क्रीनिंग परीक्षा में उत्तीर्ण शीर्ष के 10 गुना अभ्यर्थियों की मेरिट बनाई जाएगी। इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।