पीएसी बैंड की धुन लोगों को कर रही थी आकर्षित
लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोंहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में ब्लड से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बीमारियों का इलाज शुरू हो गया है। इसके अलावा संस्थान में हिमैटोलॉजी विभाग में ओपीडी के माध्यम से मरीजों की भर्ती शुरू हो गई है। अभी तक यह चिकित्सा सुविधा अभी पीजीआई व केजीएमयू में ही थी। इन संस्थानों में मरीजों की संख्या हो जाती है। यह जानकारी लोहिया संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने दी।
बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर निदेशक डा. सोनिया नित्यानंद ने रैली को हरी झंडी दिखायी। यहां से रैली इंदिरागांधी प्रतिष्ठान होते हुए पिकप भवन पहुंची। वहां से होते हुए रैली लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में आकर खत्म हुई। इस मौके पीएसी की धुन पर रैली ने लोगों को आकर्षित कर रही थी। इस अवसर पर ब्लड डोनेशन के संदेश वाले गुब्बारे भी आसमान में छोड़े गये। रैली में संस्थान लगभग 300 से ज्यादा मेडिकल छात्र-छात्राएं और कर्मचारियों ने भाग लिया।
रैली में निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि लोहिया संस्थान में करीब दो सप्ताह पहले हिमैटोलॉजी विभाग का संचालन शुरू कर दिया है आैर ओपीडी में मरीजों को परामर्श दिया जा रहा है। इसके साथ ही गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ब्लड कैंसर, एप्लास्टिक एनिमिया, खून की कमी से जुड़ी दूसरी बीमारियों का इलाज शुरु हो गया है। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि संस्थान में खून व उसके अव्यय मरीजों को मुहैया कराया जा रहा है। अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें।