लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने रोबोटिक सर्जरी करने का शतक लगा दिया है। तीन महीने में 100 मरीजों की रोबोटिक सर्जरी सफलता पूर्व कर दी है। इन सर्जरी 75 प्रतिशत मरीज प्रोस्टेट व किडनी, ब्लैडर, एडिनल ग्लैंड कैंसर के मरीज थे। शेष 25 प्रतिशत मरीज किडनी व यूरोलॉजी से संबंधित दूसरी बीमारी से पीड़ित थे।
यूरोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट विभाग में तीन महीने पहले रोबोटिक सर्जरी शुरू हुई। विभाग प्रमुख डॉ. ईश्वर राम घायल ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी सुरक्षित व कारगर है। कम समय में अधिक मरीजों की सर्जरी करना संभव हो गया है। मरीज की अस्पताल से डिस्चार्ज भी जल्द हो रही है। इससे नए मरीजों को भर्ती करने में मदद मिल रही है।
सबसे ज्यादा किडनी, प्रोस्टेट के कैंसर मरीजों की रोबोटिक सर्जरी की गयी है। डॉ. ईश्वर ने बताया कि ब्लैडर और एडिनल ग्लैंड के कैंसर से पीड़ित मरीजों को भी राहत दी गई है। पेशाब के रास्ते में रूकावट व खराब किडनी को निकालने में रोबोटिक सर्जरी की गयी है।
सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि संस्थान में अगले एक वर्ष में 500 से अधिक सर्जरी रोबोट से किए जाने का टारगेट है। उन्होंने बताया कि मरीजों को आधुनिक इलाज देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
रोबोटिक सर्जरी टीम के सदस्य – डॉ. ईश्वर राम , डॉ. आलोक श्रीवास्तव, डॉ. संजीत कुमार सिंह, डॉ. अंकुश, डॉ. शिवानी, डॉ. नन्दन शामिल हैं। संस्थान निदेशक डॉ. सीएम सिंह व सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह ने रोबोटिक सर्जरी टीम के सदस्यों को बधाई दी है।