लोहिया संस्थान में संविदा कर्मियों का उत्पीड़न हुआ

0
1013

लखनऊ। गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान न्यूरोलॉजी आईसीयू में तैनात संविदा कर्मचारियों ने उत्पीड़न का आरोप लगा है। संविदा कर्मचारी संघ की बैठक में संविदा कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा बयान की। एसोसिएशन ने संस्थान के निदेशक से शिकायत कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की आैर कार्रवाई की मांग की । एसोसिएशन का दावा है कि देर शाम तक नर्सिंग स्टाफ का तबादला कर दिया गया था।

Advertisement

लोहिया संस्थान आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ की बैठक महामंत्री सच्चिदानंद मिश्र की नेतृत्व में हुई। महामंत्री का आरोप है कि न्यूरोलॉजी विभाग में तैनात नर्स वहां तैनात संविदा कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है। उन सब जबरदस्ती नाइट ड्यूटी कराई जा रही है। यही नही रविवार व राजपत्रित अवकाश में भी छुट्टी नहीं दी जा रही है। आरोप यह है कि जबरन मरीजों से पैसे वसूलने का भी दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग में 12 आउटसोर्सिंग कर्मचारी तैनात हैं। संविदाकर्मियों का कहना है कि शिकायत की बात कहने पर नर्स कर्मचारियों से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती हैं।

कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। संविदा पर तैनात वार्ड ब्वॉय, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी परेशान हैं। पीड़ित संविदा कर्मचारियों ने निदेशक से शिकायत की है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleभारत में बौने बच्चों की एक तिहाई संख्या : रिपोर्ट
Next articleएक्सीडेंट में हाथ कटा, मैकेनिकल हैंड लगाकर दे दी न्यू लाइफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here