लिपिक से भिड़ कर डाक्टर भागी, बच्चा गिर कर चोटिल

0
561

लखनऊ। हजरतगंज स्थित वीरागंना झलकारीबाई अस्पताल में बुधवार सुबह महिला डॉक्टर की लिपिक से दस्तावेजों को लेकर कहा सुनी हो गयी। आरोप है कि डॉक्टर ने लिपिक से अभद्रता करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इससे वहां पर अफरा-तफरी मच गया। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां से भाग निकली। भागते हुए टीकाकरण काउंटर के पास वह एक बच्चें को धक्का मार दिया। इससे वह तेजी से गिरा आैर चोटिल हो गया। बच्चे के चोटिल होता देख महिला मरीज व वहीं पर अन्य तीमारदारों ने हंगामा मचा दिया। कर्मचारी की लिखित शिकायत पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गयी। अस्पताल प्रशासन ने डाक्टर के घटनाक्रम की जानकारी महानिदेशालय को भेज दी गयी है।

Advertisement

अस्पताल में तैनात डॉ. श्वेता सुबह 11 बजे कार्यालय पहुंची। यहां पर सरकारी दस्तावेज मांगने को लेकर लिपिक ऋतुराज गुप्ता से कहा सुनी हो गयी। कहासुनी बढ़ने पर वह कार्यालय में हंगामा मचा दिया। इस बीच वह कार्यालय में रखे अन्य दस्तावेज को उठाकर भागने लगी। तो सभी लोग चिल्लाने लगे। चीख पुकार सुनकर अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी भाग कर मौके पर पहुंचे। इसी बीच वह सीढ़ियों से उतर कर भागने लगी। टीकाकरण काउंटर के पास एक बच्चें को धक्का लग गया, जिससे वह गिरकर मामूली रूप से चोटिल हो गया। इसको लेकर करीब आधे घंटे तक अस्पताल में हंगामा होता रहा। इस दौरान ओपीडी व अन्य इलाज भी बाधित हो गई। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुधा वर्मा का कहना है कि प्रकरण पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी गयी है। कमेटी की रिपोर्ट आने बाद आगे की कार्रवाई होगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअधिकारी बदलते ही रोक लगे उपकरण की खरीद शुरू
Next articleप्रचार खत्म, कल होगा मतदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here