लखनऊ। केजीएमयू के ट्रामा सर्जरी विभाग के डाक्टरों ने जटिल सर्जरी कर तीन साल के मासूम के शरीर से मोटी सरिया को निकाल कर नया जीवन दिया था। वह छत से निर्माणाधीन इमारत पर गिरने से सरिया जांघ में घुसते हुए पेट से पार हो गया था। परन्तु बच्चे की जिंदगी बचाने में लेसा के संविदा कर्मी का महत्वपूर्ण भूमिका थी। वह पास में बिजली ठीक कर रहा था आैर उसके गिरते ही कटर से सरिया काट कर खुद मोटरसाइकिल से लेकर ट्रामा सेंटर पहुंच गया था। बच्चे के माता पिता काफी देर बाद पहुंचे थे। ऐसे में इस सवेंदनशील जागरूक लेसा कर्मी को डाक्टरर्स टीम सम्मानित करना चाहते है।
सर्जरी करने वाले टीम का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ सर्जन डा. संदीप ने सीतापुर का रहने वाला कारीगर अजीम का 3 वर्षीय बेटा नदीम दस दिन पहले ग भीर हालत में ट्रामा लाया गया था। वह अपनी छत पर ोल रहा इस दौरान बगल की निर्माणाधीन बिल्डिंग के पिलर पर आ गिरा और पिलर में लगा सरिया उसकी जांघ से होता हुआ पेट के पार निकल गया। पड़ोस में काम कर रहे लोगों की मदद से लेसा कर्मी पंकज परमार ने कटर की मदद से सरिया काटा। डा समीर मिश्रा ने बताया कि बच्चे को ग भीर हालत में लेसा कर्मी पंकज परमार ने भर्ती कराया। जब यह हादसा हुआ तो बच्चे का पिता या अन्य परिजन घर पर नहीं थे। वह बाइक पर लादकर ही बच्चे को ट्रॉमा सेंटर ले आए। इस दौरान काफी खून बह चुका था। थोड़ी और देरी होने पर बच्चे की जान बचाना भी मुश्किल हो जाता।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.