लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में लेजर तकनीक से दोनों किडनी में एक साथ पथरी निक ालने में सफलता प्राप्त की है। दो किडनी में छोटे-बड़े मिलाकर कई पत्थर मौजूद थे। मरीज लगातार पेट में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था। हरदोई के शाहाबाद निवासी राम प्रकाश (48) को पेट में दर्द की शिकायत हुई। स्थानीय स्तर पर डाक्टरों ने इलाज किया। स्थानीय डॉक्टरों ने खून व अल्ट्रासाउंड जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट में गुर्दे में पथरी की पुष्टि हुई थी आैर ब्लड की जांच में क्रिटिनिन का स्तर 1.72 पाया था।
स्थानीय डाक्टरों ने किसी बड़े अस्पताल में जाकर इलाज कराने का परामर्श दिया था। परिवारीजन मरीज को लेकर लोहिया संस्थान ले आये थे। यहां यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख व विशेषज्ञ डॉ. ईश्वर राम दयाल ने मरीज को ओपीडी में देखा। जांच के बाद क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) की पुष्टि की। जांच रिपोर्ट में पता चला मरीज के गुर्दो में तीन बड़े व छोटे-छोटे कई पत्थर हैं। डॉ. दयाल ने सर्जरी कराने के लिए परामर्श दिया था।
मरीज को सर्जरी के लिए भर्ती किया आैर डॉक्टरों ने ऑपरेशन की तैयारी शुरू की। दाहिने गुर्दे में एक पथरी थी। जिसे लेजर मशीन से तोड़कर निकाल दिया गया। वहीं बाई गुर्दे में दो बड़ी पथरी नजर आईं। जिसे लेजर से तोड़ कर बाहर निकाली गई। डॉ. ईश्वर राम दयाल ने बताया कि गुर्दे में छोटी-छोटी ढेरों पथरी नजर आईं। इसके बाद सक्शन मशीन से पथरी खीच कर निकाली गईं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.