कुत्ते नोच नोचकर खाते रहे नवजात का शव

0
975

लखनऊ। रात 9 बजे किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय क्वीन मेरी अस्पताल के अंदर से डॉक्टरों की लापरवाही से फेंका का गया मृत नवजात शिशु के शव को बाहर आ गया। अस्पताल के अंदर घूम रहे आवारा कुत्तों ने नवजात शिशु को खा लिया और उसे खींच कर बाहर सड़क पर ले आए। इस दौरान कहीं भी किसी भी सुरक्षा गार्ड मेरी आवारा कुत्तों को नहीं देखा। आवारा कुत्तों से लगातार मौके से मौजूद तीमारदार छुड़ाने की कोशिश करते रहे लेकिन कुत्ते नवजात शिशु को नोच नोच कर खाते रहे।

इस बीच किसी दे पुलिसकर्मियों को सूचना दे दे मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार नवजात शिशु केशव को बाहर निकाला। इस घटना को लेकर तीमारदारों में जबरदस्त आक्रोश है। देर रात डॉक्टर नवजात शिशु को बाहर निकलने की घटना से इनकार करते थे। जबकि हकीकत यह है वहां के तीमारदार भी  कह रहे थे  कि एक नवजात शिशु की मौत हुई थी। लेकिन उसका डिस्पोजल सही तरीके से नहीं किया गया।

Advertisement

मौके पर मौजूद पुलिस बल ने भी किसी तरह तीमारदारों को शांत कराया और अस्पताल के डॉक्टरों को इसकी जानकारी दे दी थी। हालांकि इस पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने कोई टिप्पणी नहीं की थी।

Previous articleक्वीन मेरी में मौत पर फिर मचा बवाल
Next articleकिडनी चोरी का आरोप कहीं साजिश तो नहीं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here