Kgmu :10 दिन में मिलेगी जीनोम सीक्वसिंग जांच रिपोर्ट

0
1058

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा “उत्तर प्रदेश के लिए संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण सेवायें ’’ का वर्चुअल उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर केजीएमयू कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक कुमार, प्रमुख सचिव, मेडिकल एजुकेशन , एवं सम्मानित अतिथि जी.एस. प्रियदर्शी , सचिव, मेडिकल एजुकेशन एवं सोराब बाबू ,महानिदेशक,मेडिकल एजुकेशन का स्वागत किया गया | इस अवसर पर केजीएमयू के सभी प्रतिष्ठित संकाय और विभिन्न प्रयोगशालाओं के प्रमुख भी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम के अवसर पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी ने जीनोम सीक्वेंसिंग सेवाओं का महत्व समझाया,एवं उन्होंने कोविड महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर जांच का कार्य 24X7 करने के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टीम पर गर्व करते हुए उनकी टीम को बधाई दी |
कुलपति द्वारा इस कठिन दौर में सही गाइडेंस एवं देखरेख में रखने के लिए शासन एवं मुख्य अतिथि आलोक कुमार, प्रमुख सचिव, मेडिकल एजुकेशन का धन्यवाद व् आभार व्यक्त किया |
कार्यक्रम में डॉ अमिता जैन ने इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी ,उन्होंने कोविड जीनोम सिकवेंस के वर्तमान परिदृश्य पर मुख्य अपडेट दिया । इसका उद्देश्य वायरस में हो रहे बदलावों एवं जीनोम अनुक्रमण के पीछे के विज्ञान की सरल रूप से जानकारी प्रदान करना है |
कार्यक्रम का उद्घाटन आलोक कुमार जी, प्रमुख सचिव, मेडिकल एजुकेशन,उ0प्र0 द्वारा किया किया गया। उन्होंने केजीएमयू द्वारा उठाए गए इस कदम को प्रोत्साहितऔर इसका स्वागत किया |उन्होंने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को इस कठिन दौर में भी अग्रसर रहने के लिए बधाई दी |
माइक्रोबायोलॉजी विभाग, केजीएमयू, देश में अधिकतम COVID-19 परीक्षण करने वाली प्रयोगशालाओं में से एक है और हाल ही में इनके द्वारा किये गए 20 लाख कोविड आरटीपीसीआर परीक्षण मील के पत्थर सामान है | यह पूरी टीम समाज के लाभ के लिए निरंतर समर्पण और सहयोग के साथ काम कर रही है।
माइक्रोबायोलॉजी विभाग सलाह और प्रशिक्षण के साथ-साथ अनुसंधान गतिविधियों में लगातार लगा हुआ हैं | माइक्रोबायोलॉजी विभाग, केजीएमयू समय-समय पर लो पुट प्लेटफॉर्म के माध्यम से विभिन्न जीवों के लिए जीन अनुक्रमण कर रहा था, यह हमारे लिए बहुत सम्मान और गर्व का दिन है क्योंकि विभाग अपने क्षितिज का विस्तार कर रहा है और एक उच्च थ्रूपुट जीनोम अनुक्रमण सेवाओं का उद्घाटन कर रहा है।
कार्यक्रम की संचालन प्रोफे0 अमिता जैन विभागाध्य, माइक्रोबायोलॉजी विभाग ,केजीएमयू की देखरेख में डॉ0 सुरुचि शुक्ला द्वारा एवं कार्यक्रम समापन डॉ. विमला वेंकटेश के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

Previous articleउपकरणों तथा दवाओं को अधिकृत संस्थान से ही खरीदा जाए
Next articleमहंगाई भत्ते की बहाली की मांग …परिषद ज्ञापन देगा आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here