लखनऊ । अब खून की नमूने से अब फे फड़े ( लंग) के कैंसर की जांच सम्भव हो सकेगी। इतना ही नहीं इस जांच से अन्य प्रकार के कैंसर की पहचान हो सकेगी। इस शोध में अब तक छह माइक्रोआरएनए तलाश कर लिये गये है। यह शोध किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पल्मोनरी क्रिटकल केयर मेडिसिन विभाग व सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च के तहत कि ये गये शोध को इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल में प्रकाशित होने की संस्तुति भी मिल चुकी है। क्रिटकल केयर विभाग के प्रमुख डा.वेद प्रकाश का दावा है कि यह शोध कैं सर की जांच में एक लैंड मार्क साबित होगी। इस शोध की सफलता के बाद कैंसर की जांच के लिए लम्बी प्रक्रिया भी नहीं अपनानी होगी आैर 24 घंटे में ही किस प्रकार का कैंसर है। इसकी पुष्टि हो जाएगी।
डा. वेद प्रकाश व डा. सत्येन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि कैंसर की जांच के लिए अभी लम्बी प्रक्रिया होती है आैर यह प्रक्रिया कैंसर के प्रकार पर निर्भर करती है। डा. वेद ने बताया कि शोध में संभावित कैंसर के अस्सी मरीजों को शामिल किया गया। इनमें मेल व फीमेल दोनों शामिल हंै। इनमें से लगभग 66 मरीजों में लगभग कैंसर की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मरीज के खून की जांच के लिए लैब में भेजा गया। वरिष्ठ डा.सत्येन्द्र ने बताया कि ऊतक की जांच से माइक्रोआरएनए पर शोध किया गया है। यह इतने सूक्ष्म होते है कि खून में आसानी से विलय हो जाते है। उन्होंने बताया कि लगातार शोध के बाद छह महत्वपूर्ण माइक्रोआरएनए की पहचान की गयी है। शोध में चिह्नित यह माइक्रोआरएनए कैंसर की पहचान के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे है।
इनमें दो महत्वपूर्ण एडिनोकार्सिनोमा आैर स्क्वैमससेल कार्सिनोमा लंग कैंसर के लिए जिम्मेदार मिले है। अन्य माइक्रोआरएनए पर भी उच्चस्तरीय शोध की तैयारी चल रही है। इन छह माइक्रोआरएनए से कैंसर की पहचान के महत्वपूर्ण होंगे। इन माइक्रोआरएनए में अलग- अलग पहचान कर कैंसर शरीर में आैर कहां आैर किस अंग में हो सकता है। यह भी शुरुआती दौर में बता दिया जाएगा। डा. वेद ने बताया कि अभी तक लंग कैंसर हो या अन्य कोई कैंसर हमेशा देर से ही आते है, लेकिन यह शोध सफल हो जाने के बाद खून से ही पता चल कैंसर का पता चल जाएगा। डा. वेद प्रकाश ने बताया कि माइक्रोआरएनए के साथ ही डीएनए पर शोध करने की आवश्यकता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.