खाने में कीड़ा निकलने की शिकायत की तो मिल गया टेलर

0
1191

लखनऊ. गोमतीनगर स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान मैं आज एक मरीज के खाने में कीड़ा निकलने से हड़कंप मच गया. खाने में कीड़ा निकलने की जानकारी मिलते हैं आसपास के मरीजों में भी खाना खाने से मना कर दिया और इसकी शिकायत संस्थान प्रशासन से की गई. शिकायत करने पर खाना आपूर्ति करने वाले पर कारवाई करने की वजह उल्टा मरीज को ही धमकी दी गई अगर मामले को आगे बढ़ाया तो इलाज बंद करके भगा दिया जाएगा. इससे तीमारदार और मरीजों में आक्रोश व्याप्त है लेकिन फिर भी इलाज में कोई गड़बड़ी ना हो इसलिए सभी शांत है.

Advertisement

बताया जाता है कि आज सुबह संस्थान के मरीजों को खाना दिया गया तो उसमें एक मरीज दिखाने में कीड़ा निकला कीड़ा निकलने पर मरीज के तीमारदार ने खाना वापस करते हुए संस्थान प्रशासन से शिकायत करने की कार्रवाई की कोशिश की. अवकाश होने के कारण मौके पर मौजूद डॉक्टरों से जब शिकायत की गई तो उल्टा ही कार्रवाई करने की चेतावनी दे दी गई. तीमारदारों ने बताया डॉक्टर को कहना था अब तो खाने में कीड़ा निकल गया है अब दोबारा ऐसा नहीं होगा लेकिन इस मामले को यही दफा करके बात को आगे मत बढ़ाओ.

तीमारदार में जब संस्थान के आला अधिकारियों से शिकायत करने की कोशिश की तो उन्हें चेतावनी दी गई थी. अगर शिकायत की गई तो इलाज बंद किया जा सकता है.

Previous articleCMO के पद पर तैनात रह चुका है यह डॉक्टर?
Next articleडॉक्टरों ने गांधीगिरी कर सत्याग्रह किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here