लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय 19 वां दीक्षांत समारोह रविवार को मनायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटी कानपुर के पूर्व निदेशक तथा डीएसटी सचिव अभय करंदीकर होंगे। राज्यपाल व कुलाधिपति आंनदीबेन पटेल अध्यक्षता करेंगी। समारोह में 1869 छात्र- छात्राओं को मेडल व डिग्री प्रदान की जाएगी। इसमें 39 मेधावियों को मेडल्स प्रदान किये जाएंगे।
19 वां दीक्षांत समारोह अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि विशिष्ठ अतिथि डिप्टी सीएम ब्राजेश पाठक और विशेष अतिथि चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह होंगे।
डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि 39 मेधावियों को मेडल प्रदान किये जाएंगे, जिसमें 26 छात्राएं और 13 छात्र हैं। 66.7 प्रतिशत मेडल छात्राओं और 33.3 प्रतिशत मेडल छात्रों के हिस्से में है। विज्ञान प्रौधोगिकी विभाग के सचिव डॉ. अभय करंदीकर और केजीएमयू के पूर्व कुलपति डॉ. महेंद्र भंडारी को डीएससी उपाधि प्रदान की जाएगी।
समारोह में अक्षिता विश्वनाद्या, लिपिका अग्रवाल, प्रांजली सिंह, डॉ. नेहा कुमारी, डॉ. किसलय कमल, अक्षरकांत, डॉ. रजत चौधरी, डॉ. रुचि अग्रवाल, डॉ. पारुल सोहने, डॉ. साक्षी त्यागी, डॉ. नीतिका दीवान, डॉ. अनुराधा देओल, डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, डॉ. स्वाति श्रीवास्तव, डॉ. सुरभि रामपाल, डॉ. प्रज्जल दास, डॉ. बिर्निका नाथ, डॉ. चेतना भट्ट, डॉ. दुर्गा सिंह, डॉ. मोहन लाल जाट, डॉ. ज्योति सोलंकी, डॉ. हिमांशु मिश्रा, डॉ. आस्था यादव, डॉ. ईशा मक्कड़, डॉ. शिवांगिनी सिंह, डॉ. आदित्य अग्रवाल, डॉ. एस एजिलारसी, डॉ. अनिकेत रस्तोगी, डॉ. प्रत्यक्षा पंडित, डॉ. अजित कुमार मिश्रा, डॉ. नबिला निशात, डॉ. प्रियांशी स्वरूप, डॉ. प्राची, डॉ. मो.जोहैब अब्बास, डॉ. मोहन चंद्रकांत महाजन, और डॉ. अन्वेश कुमार।
नर्सिंग-
स्नेहा एंजेल सोलोमन, फैकल्टी- डॉ. राकेश शुक्ला।