लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय टेली मेडिसिन के माध्यम से राजधानी के दो गांवों में संक्र मण फैलाने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक कर उपचार में मदद करेंगा। यह निर्णंय आज बैठक में लिया गया है।
शनिवार को टेली मेडिसिन सोसाईटी ऑफ इंडिया की बैठक आयोजित हुयी। इस बैठक में केजीएमयू ,एसजीपीजीआई तथा टीएसआई के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में टेलीमेडिसिन की सुविधा को आईडिया ऑफ एक्सचैंज से बढ़ाकर प्रिवेंटीव मेडिसिन की तरफ ले जाने के लिए रोड मैप तैयार करने के लिए सदस्यों ने चर्चा की।
जिसके तहत आने वाले समय में राजधानी के आस-पास किसी दो गावों को चिन्हित कर वहां के लोगो को टेली मेडिसिन द्वारा उस क्षेत्र में होने वाली बीमारियों के बचाव सम्बंधित शिक्षा व जानकारी दी जायेगी। इसके अतिरिक्त भविष्य में इस अध्ययन से सम्भव उपचार भी प्रदान किया जायेगा। यह उपचार चयनित बीमारियों के लिए ही उपलब्ध होगा। जिससे गरीब रोगियों के अवागमन मे होने वाले खर्च से छुटकारा मिल सकेगा। केजीएमयू द्वारा चयनियत गॉव के निवसियों को चिकित्सा विश्वविद्यालय में जांचों की सुविधा नि:शुल्क दी जायेगी। इस प्रकार की चिकित्सा सुविधा लोगों तक कैसे पहुंचायी जाये। इसके लिए जनवरी माह में टेलीमेडिसिन की एक कार्यशाला का आयोजन भी किया जायेगा