Kgmu: कार्डियक अरेस्ट से सहा. प्रशासनिक अधिकारी की मौत

0
344

केजीएमयू में एक सप्ताह में कार्डियक अरेस्ट से दो मौत
लोहिया संस्थान में हार्ट अटैक से डाक्टर की हो चुकी है मौत

Advertisement

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के नेत्र रोग विभाग में तैनात सहायक प्रशासनिक अधिकारी की कार्डिंंयक अरेस्ट से मौत हो गयी। सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार शाम को लोहिया संस्थान की इमरजेंसी परिजन ले गये। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मरीज को मृत घोषित कर दिया। सोमवार को नेत्र रोग विभाग में शोक सभा हुई। एक सप्ताह के भीतर कार्डियक अरेस्ट से दूसरे स्वास्थ्य कर्मी की मौत हुई है,जब कि लोहिया संस्थान के इंटर्न डाक्टर की भी एक सप्ताह के अंदर ही हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।

बाराबंकी मकदूमपुर गांव निवासी 47 वर्षीय प्रदीप कुमार 2005 को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में लिपिक के पद पर भर्ती हुए थे। प्रदीप का गोमतीनगर कठौता झील के निकट भी आवास है। पिता राम किशोर वर्मा लोहिया अस्पताल से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। केजीएमयू के सहयोगियों ने बताया कि रविवार की शाम को प्रदीप कुमार के सीने में दर्द उठा। इसके साथ ही पसीना आने लगा। परिजन तत्काल उन्हें लेकर लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में पहुंचे।

यहां उनकी हालत और बिगड़ गयी। डॉक्टरों ने जांच करके आईसीयू में ले गए। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। परिजन उनका शव लेकर मूल निवास बाराबंकी चले गए। जहां सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। बताया जाता है कि प्रदीप की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी हाईस्कूल में है। जबकि छोटी बेटी कक्षा चार की छात्रा है। पत्नी गोमतीनगर में सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं।

Previous articleआयुष विभाग में रिक्त पदाें को भरने के लिए योगी सरकार ने कसी कमर
Next articleचिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के महा भंडारे में हजारों ने किया प्रसाद ग्रहण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here