लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कमीशन खोरी कहें या उपकरण की उपलब्धता की कमी बता कर मरीज को गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास सामान लेने के लिए भेजा जा रहा है। यही नहीं मरीज को पर्चे पर पूरा नक्शा बता कर भेजा जाता है कि वहां कहां से सामान को लेगा, जब कि केजीएमयू के अंदर मेडिकल स्टोर व बाहर सड़क इतने ज्यादा मेडिकल स्टोर है, जहां पर सभी प्रकार की दवा व उपकरण मौजूद रहते है।
लोहिया अस्पताल के परिसर में गोंडा से आये तीमारदार पर्चा लिए भटक रहे आैर पर्चे में लिखा सामान कहां मिलेगा। इसकी जानकारी जुटा रहे थे। कुछ लोगों ने पता बताने के लिए पर्चे को देखा तो पता चला कि तीमारदार केजीएमयू के न्यूरो विभाग से मरीज के लिए ईएमजी निडिल को लेने के लिए लोहिया अस्पताल के पास एक विशेष दुकान की तलाश कर रहे थे। इसके लिए पर्चे पर बाकायदा नक्शा भी बना थे, लेकिन तीमारदार गैर जनपद का होने के कारण दुकान को तलाश नही ं पाये आैर अस्पताल परिसर में आ गये।
तीमारदारों का कहना था कि उनका मरीज न्यूरो विभाग में भर्ती है आैर वही से पर्चा लिख कर दिया गया कि मरीज की जांच के लिए यह सामाना लोहिया अस्पताल के पास ही मिलेगा। तीमारदारों को पर्चे पर चौक से निशांतगंज आैर वहां से पालीटेक्निक चौराहा बताया गया था।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.