लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से एक बार फिर विशेषज्ञ डाक्टरों ने पलायन कर लिया है। इनमें सर्जिक ल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी के विशेषज्ञ डा. साकेत कुमार व आर्थोपैडिक के डा. विनीत कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। इनका इस्तीफी केजीएमयू प्रशासन ने स्वीकार भी कर लिया है।
केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग के डा. मनमीत व नेफ्रोलॉजी के डा. संत कुमार के इस्तीफा के कारण किडनी प्रत्यारोपण यूनिट पहले ही बंद हो चुकी है। इसके बाद इस बार 25 मार्च को सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी के डॉ. साकेत कुमार ने इस्तीफा दे दिया। इनको मुक्त करने का कुलसचिव ने आदेश भी जारी कर दिया। इसके अलावा आर्थोपैडिक के डा. विनीत कुमार भी इस्तीफा दे चुके है।
बताते चले कि इस बार कार्यपरिषद की बैठक में सात डॉक्टरों के इस्तीफे की मंजूरी दी गई थी। इसमें नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ. संत पांडेय, किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. मनमीत, नर्सिंग की डॉ. फौजिया जावेद, क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर कीर्ति मोहन, शैली व रेडियोडायग्नोसिस डॉ. अंजुम सईद आदि ने केजीएमयू से इस्तीफा दे चुके है। प्रवक्ता डॉ. सुधीर कुमार के मुताबिक डॉ. साकेत का पटना में चयन हुआ है। इसलिए केजीएमयू से इस्तीफा दे दिया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.