Kgmu : कार्डियक अरेस्ट से नर्सिंग आफिसर की मौत

0
1493

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के युवा नर्सिंग ऑफिसर की अचानक कार्डियक अरेस्ट आने से मौत हो गयी। नर्सिंग ऑफिसर की मौत की खबर से केजीएमयू में शोक की लहर दौड़ गयी है।

Advertisement

राजस्थान के जयपुर निवासी 29 वर्षीय राजेंद्र कुमार यादव केजीएमयू के नाक- कान गला रोग विभाग में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात थे। राजंेद्र यादव पत्नी व पांच साल के बच्चे के साथ दुबग्गा में किराए पर निवास कर रहे थे।

केजीएमयू में राजेंद्र यादव की नर्सिंग आफिसर के पद पर पिछले साल मार्च में ही तैनाती हुई थी। अभी नौकरी का एक वर्ष ही हुआ था। परिजनों के अनुसार वह बृहस्पतिवार को दिन में बच्चे, पत्नी के साथ शॉपिंग करके घर लौटे थे। बृहस्पतिवार रात को सीने में तेज दर्द उठा। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि राजेंद्र को अचानक कॉर्डियक अरेस्ट आया था। परिवार में माता पिता और दो भाई भी हैं।

पूरे परिवार की जिम्मेदारी राजेंद्र के कंधे पर थी। नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदीप गंगवार ने बताया कि राजेंद्र की अचानक हार्ट अटैक से केजीएमयू के स्टॉफ, सभी नर्सिंग ऑफिसर में शोक व्याप्त है। राजकीय नर्सेज संघ उप्र. के महामंत्री अशोक कु मार ने भी शोक जताया है।

Previous articleKgmu: डाक्टर के पर्चे पर लिखी दवा का आडिट शुरू
Next articleनौतपा 25 मई से, सूर्य की पूजा इस तरह करने से होगा सकारात्मक परिवर्तन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here