केजीएमयू नर्सेस एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी गठित

0
762
Photo Source: http://static.panoramio.com/

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) नर्सेस एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी गठित हो गयी। इसके लिए 25 मार्च को प्रत्येक पद पर एक-एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन किया था। नयी कार्यकारिणी के लिए यदुनन्दिनी सिंह को अध्यक्ष तथा सुनील कुशवाहा, सुष्मा यादव, नीलम साहू का उपाध्यक्ष आैर जितेन्द्र उपाध्याय को महामंत्री चुना गया।

Advertisement

इसी प्रकार पवन गर्ग को संगठन मंत्री, हेमंत गदोनिया को कार्यालय मंत्री, अमरेन्द्र कुशवाहा को कोषाध्यक्ष, राहुल कुमार व सुनील चौहान को संयुक्त मंत्री आैर अमिता श्रीवास्तव को प्रचार मंत्री के लिए चुना गया। इसके बाद ऐटक के प्रांतीय महामंत्री चंद्रशेखर आैर केजीएमयू कर्मचारी परिषद के महामंत्री प्रदीप गंगवार ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीय की शपथ दिलायी।

Previous articleकेजीएमयू के कुलपति को मिला डा. बीसी रॉय अवार्ड
Next articleसीएम देखने पहुंचे तिवारी को, हो गए भावुक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here