लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में एमबीबीएस व बीडीएस के नये बैच का शैक्षिक सत्र शुरु हो गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को एप्रिन पहनाकर शपथ दिलायी गयी। कुलपति ले. ज. डा. विपिन पुरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि एप्रिन पहना सामान्य बात नहीं होती है। इसके पहनने के बाद हमारी जिम्मेदारी समाज के प्रति बढ़ गई है। उन्होंने केजीएमयू के जार्जियन्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अध्ययन के साथ केजीएमयू में सभी कार्यक्रमों में भाग ले। मंगलवार से नये बैच की नियमित क्लास शुरू हो जाएगी। पहले दिन एनोटॉमी, पैथोलॉजी, फिजियोलॉजी विभाग में छात्रों को शारीरिक संरचना से जुड़ी आधारभूत चीजें बताई जाएगी।
कुलपति ने कहा कि जंक फूड से दूर रहकर स्वास्थ्य वर्धक खानपान अपनाएं। उन्होंने कोरोना प्रोटोकाल के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि सभी को इसका पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करें। अधिष्ठाता चिकित्सा संकाय डॉ. उमा सिंह ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए जाति, धर्म से ऊपर उठ कर कार्य करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर प्रो. ज्योति चोपड़ा ने सभी नये छात्रों को महर्षि चरक शपथ दिलायी। इस दौरान प्रॉक्टर डॉ. आरएएस कुशवाहा, डा. आर के गर्ग सहित प्राक्टोरियल बोर्ड, एंटी रैगिंग कमेटी से जुड़े सदस्य मौजूद रहें।
केजीएमयू में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों की क्लास शुरू हो गई है। इसके साथ ही केजीएमयू प्रशासन रैगिंग को लेकर सतर्क है। नए छात्र सुरक्षाकर्मियों के साथ ही बाहर निकलेंगे। उनकी निगरानी के लिए वार्डन के साथ ही प्राक्टोरियल बोर्ड को भी जिम्मेदार बनाया गया है। चीफ प्राक्टर डा. आरएएस कुशवाहा ने बताया कि जगह – जगह बोर्ड लगाए गए हैं। इसके जरिए बताया गया है कि रैगिंग का आरोप लगने के बाद संबंधित छात्र का भविष्य चौपट हो जाएगा। उनका खुद का नंबर भी जारी कर दिया गया है। यदि किसी छात्र या छात्रा को दिक्कत होती है तो वह उन्हें मैसेज या ह्वाट्सअप के जरिए सूचना दे सकते है।