लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोेष टंडन बृहस्पतिवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय कई महत्वपूर्ण सौगाते देंगे। इनमें प्रमुख रुप से शताब्दी अस्पताल के फेज-2 में सुपरस्पेशियलटी पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की वेन्टीलेटर यूनिट 15 नये वेंटिलेटर आैर मिल जाएंगे। इसके साथ छह हाई डेपेडेंसी यूनिट (एचडीयू) का संचालन शुरु होगा। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत क्वीन मेरी अस्पताल के परिसर में 100 बिस्तरों का एमसीएच विंग के ए-ब्लाक का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम केजीएमयू के ब्रााउन हॉल में आयोजित किया जाएगा।
बताते चले कि शताब्दी अस्पताल फेज-2 में सुपरस्पेशियलटी पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में अभी तक 15 वेंटिलेटर का संचालन किया जा रहा है। वेंटिलेटर यूनिट के प्रमुख डा. वेद प्रकाश बताते है कि इसके बाद भी गंभीर मरीजों की वेंटिग लगी रहती है। उन्होंने बताया कि वेंटिलेटर के साथ ही प्रशिक्षित स्टाफ भी होना आवश्यक है, जिसके लिए संस्तुति मिल गयी है। नये 15 वेन्टीलेटर यूनिट में मिलने के बाद गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही छह एचडीयू का संचालन भी शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत क्वीन मेरी अस्पताल परिसर में 100 शैय्यायुक्त एमसीएच विंग के ए-ब्लाक का उद्घाटन किया जाएगा। इसके शुरु होने से यहां पर महिला मरीजों को भर्ती होने में राहत मिलेगी। वहीं लॉरी कार्डियोलॉजी में मल्टीलेवल पार्किंग की भी शुरू की जाएगी। इसके साथ ही फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के नव निर्मित विंग का लोकापर्ण भी होगा। इससे गहन जांच पड़ताल में राहत मिलेगी। वही सीटीवीएस विभाग में अतिरिक्त तल का शिलान्यास किया जाएगा आैर आरएएलसी परिसर में 36 भवनों के टाईप-1, आवास ब्लाक-बी का लोकापर्ण भी किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.












