लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रविवार को डिप्टी रजिस्ट्रार के बंद कमरे में आग लगने के कारणों की जांच एक दिन में ही पूरी करके कमेटी ने जांच भी सौप दी है। जांच कमेटी ने डिप्टी रजिस्ट्रार के कमरे में लगी आग में साजिश को नकार दिया है। केजीएमयू प्रशासन एक रिपोर्ट में आग के कारणों को यूपीएस की बैट्री फटना बताया गया है। जांच अधिकारियों का कहना था कि किन्हीं अन्य कारणों से आग नहीं लगी है। बताते चले कि ट्रामा सेंटर में लगी आग में यूपीएस की बैटरी फटने के कारण को बताया जा रहा था। कमेटी ने पाया है कि फायर फाइटिंग सिस्टम जो सीएडडीएस ने लगाया है। उसके संचालन में दिक्कत हुई है। फिलहाल कमेटी जांच रिपोर्ट ज्यादातर लोगों को समझ नहीं आ रही है कि एक ही दिन में जांच करके किसको बचाने की कोशिश की जा रही है।
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रविवार की सुबह ग्यारह के आस-पास डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. अनित परिहार के कमरे में आग लग गयी। आग इतनी तेज थी कि उसके उठते धुंए से वजह से वार्डों में भर्ती मरीजों को तो परेशानी हुई, वहीं आग की लपटों ने उनके कमरे में रखे कम्प्यूटर, जरूरी दस्तावेज, शोध पत्र, किताबे व अन्य फर्नीचर भी जलकर राख हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे कुलपति के आदेश पर जांच कमेटी गठित की गयी। कमेटी में डॉ. परिहार के साथ प्रो. यूवी मिश्रा, प्रो. नीरा कोहली, प्रॉक्टर प्रो. आरएएस कुशवाहा, अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार सिंह, इलेक्ट्रिक इंजीनियर एसपी सिंह व उमेश यादव शामिल थे।
दावा है कि जांच कमेटी ने सभी पहलुओं की पड़ताल कर रहा था। मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि समिति ने पूरे कमरे की गहन जांच की और पाया कि कमरे के सभी स्विच बंद मिले और घटना के समय एमसीबी भी ट्रिप नहीं हुई थी। इसके अलावा कमरे के आसपास जो वायरिंग के तार थे, उनमें भी कोई आग से जलने की पुष्टि नहीं हो सकी है। डा. संतोष का कहना है कि कमरे के सभी खिड़की दरवाजे भी बंद पाए गए। इसके कारण बाहर से आग लगने की संभावना नगण्य है।
कमेटी ने कहा कि अंदर कंप्यूटर और यूपीएस रखा हुआ था, जिसके कारण आग की संभावना जताई गई है कि यूपीएस की बैटरी के फटने से आग लगने की दुर्घटना हुई। आग के समय किसी प्रकार का सायरन भी नहीं बजा। जांच कमेटी ने यह भी पाया कि फायर फाइटिंग सिस्टम जो सीएडडीएस द्वारा कराया जा रहा है उसमें अनावश्यक रुप से विलम्ब किया गया, जिसके कारण इस कमरे का रिनोवेशन और जो नुकसान हुआ है । वह सीएनडीएस को ही करना पड़ेगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.