लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी पार्क में मां शारदालय मंदिर के लिए मां सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। दो दिन चले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन आज हुआ। समारोह में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकोज व डाक्टरों ने भाग लिया। मंदिर का निर्माण 15 फरवरी तक हो जाएगा।
रविवार को शताब्दी पार्क में मंत्रोच्चारण के बीच मां सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शुरू की गयी। इसमें यजमान की भूमिका में कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट थे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ट्रामा सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. संदीप तिवारी गेरुआ वस्त्र पहने शंखध्वनि करते हुए चल रहे थे।
पंडितों की देख रेख में रविवार से चल रहे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सोमवार की दोपहर में हवन में आहूतियां देने के साथ सम्पन्न हुआ। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें केजीएमयू के डाक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य विभाग के लोगों प्रसाद ग्रहण किया। कुलपति प्रो. भट्ट ने बताया कि मां शारदालय का निर्माण 15 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। मंदिर में चिकित्सा क्षेत्र के भगवान धन्वतरि की मूर्ति की भी प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। इसके बाद भव्यस्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलावा का प्रस्ताव है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.