किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में 15 अगस्त को एक और मरीज का प्रत्यारोपण के लिए लीवर निकाला गया. इस लिवर को दिल्ली भेज दिया. जहां पर लिवर का प्रत्यारोपण किया जाएगा . मरीज की आंखें की कार्निया निकाल ली गई हैं. रायबरेली के वशिष्ट कुमार बाजपेई 40 बछरावा के रहने वाले थे, पेशे से इलेकि्टशियन 9 अगस्त को बिजली के खंभे से गिरे थे, 10 अगस्त को गंभीर हालत में केजीएमयू लाया गया.
इन्हे डॉ जांच के बाद आज ब्रेन डेड घोषित किया गया. परिजनों की अनुमति के बाद लीवर व कार्निया लिया गया, लीवर दिल्ली के इंस्टीट्यूट आफ लीवर एंड विलियरी सांइसेस भेजा गया, कार्निया केजीएमयू के नेत्र बैंक में रखा गया है. डॉ के अनुसार परिवार में पिता कष्ण कुमार बाजपेई पत्नी व एक बेटा है.
मरीज का प्रत्यारोपण के लिए लीवर निकालने वालों की टीम में प्रो. अभिजित चन्द्रा, डॉ. मनमित सिंह, डॉ. विवेक गुप्ता,
पियूष श्रीवास्तव, अश्वनी सिंह क्षितिज वर्मा आदि मौजूद थे. लिवर को प्रत्यारोपण के लिए शाम को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचाया गया जहां से उसे प्लेन से दिल्ली रवाना कर दिया गया.
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.