लखनऊ – किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार की सुबह एक बार फिर ब्लड कलेक्शन सेंटर पर धमकी मिलने से आक्रोशित हो गए. उधर केजीएमयू प्रशासन ने MBBS मेडिकोस पर कोई कार्रवाई ना करने पर भी कमचारी आक्रोशित है. कर्मचारियों का आरोप है कि कुलपति सिर्फ उनको समझा कर आश्वासन देने का प्रयास कर रहे हैं सीधे कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जबकि कल कई कर्मचारियों को पीटा गया इसमें महिला कर्मचारी भी शामिल थी. आज सुबह से अभी कोई कार्रवाई ना होने पर कर्मचारियों ने कुलपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान कुलपति ने वार्ता करने का प्रयास किया परंतु कर्मचारी सीधे कारवाई की मांग कर रहे थे.
नाराज कर्मचारियों ने अध्यक्ष विकास और महामंत्री गंगवार के नेतृत्व में हड़ताल शुरू कर दी. कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए परिसर में सबसे पहले पैथोलॉजी में कामकाज ठप करा दिया उसके बाद घूम-घूमकर सभी विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों को साथ लेकर गए और जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए ट्रामा सेंटर पहुंच गए ट्रामा सेंटर गेट पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब तक आरोपी कार्यवाही नहीं हो जाती है तब तक आन्दोलन चलता रहेगा और इसी प्रकार केजीएमयू के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.
कर्मचारियों की हड़ताल होने से इलाज करा रहे मरीजों की हालत खराब हो गई पैथोलॉजी में नमूने नहीं लिए गए डायग्नोसिस सेंटर में जांच बंद हो गई. कैश काउंटर का पैसा नहीं जमा हो रहा था कोई भी विभागीय काम ना होने से सारा कामकाज पूरी तरह खत्म हो गया. समाचार लिखे जाने तक कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी था और केजीएमयू प्रशासन उन से वार्ता कर हड़ताल कराने की कोशिश कर रहा था.
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.