अभी यक्ष प्रश्न है केजीएमयू कुलपति कौन, जल्द ही होगी नाम की घोषणा

0
1010
Photo Source: http://static.panoramio.com/

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति चयन को लेकर चर्चा तेज हो गयी है। बताया जाता है कि जल्द ही नये कुलपति का चयन हो जाएगा। केजीएमयू के डाक्टरों से लेकर शासन तक लोगों में केजीएमयू के कुलपति को लेकर कौतुहल मचा हुआ है कि अगला कुलपति कौन होगा। अगर सूत्रों की माने तो कुलपति पद के लिए लिस्ट में नामों की छटनी के बाद कुछ नामों को चयन हो गया है। सूत्रों व चर्चाओं पर यकीन करे तो वर्तमान कुलपति प्रो. रविकांत अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए सबसे आगे चल रहे है।

Advertisement

इसके अलावा कुलपति पद की दौड़ में केजीएमयू के ही सबसे ज्यादा डाक्टर है। इसके अलावा पीजीआई व बीएचयू के नाम की भी चर्चा ज्यादा है। हालांकि अभी कुलपति के नाम व अन्य किसी प्रकार की टिप्पणी अधिकारिक तौर पर नहीं की गयी है।

बताया जाता है कि केजीएमयू में कुलपति ने नाम का चयन करने के लिए गठित चयन कमेटी अपना काम तेजी से कर रही है। सूत्रों का यकीन करे तो कुलपति के नामों के आवेदन में कुछ नामों का चयन करने के बाद अब साक्षात्कार जल्द ही शुरू हो रहे है। सूत्रों व चर्चा की माने तो वर्तमान कुलति प्रो. रविकांत की दोबारा कुलपति के दावेदारी को लेकर ही लेकर सबसे ज्यादा कौतुहल बना है।

आरोप प्रत्यारोपों के बीच अगर सूत्रों का यकीन करें तो कुछ नामों में केजीएमयू के वर्तमान कुलपति सहित दो आैर नाम केजीएमयू के ही बताये जाते है। सूत्रों की माने तो इसके अलावा एक नाम पीजीआई व एक नाम बीएचयू बनारस के दावेदार भी शामिल है।

Previous articleमोगली गर्ल उर्फ एहसास बीमार, हीमोग्लोबिन कम, शरीर में संक्रमण मिला
Next articleखदरा फिर हुआ खतरनाक, मिला एईएस का मिला मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here