लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति चयन को लेकर चर्चा तेज हो गयी है। बताया जाता है कि जल्द ही नये कुलपति का चयन हो जाएगा। केजीएमयू के डाक्टरों से लेकर शासन तक लोगों में केजीएमयू के कुलपति को लेकर कौतुहल मचा हुआ है कि अगला कुलपति कौन होगा। अगर सूत्रों की माने तो कुलपति पद के लिए लिस्ट में नामों की छटनी के बाद कुछ नामों को चयन हो गया है। सूत्रों व चर्चाओं पर यकीन करे तो वर्तमान कुलपति प्रो. रविकांत अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए सबसे आगे चल रहे है।
इसके अलावा कुलपति पद की दौड़ में केजीएमयू के ही सबसे ज्यादा डाक्टर है। इसके अलावा पीजीआई व बीएचयू के नाम की भी चर्चा ज्यादा है। हालांकि अभी कुलपति के नाम व अन्य किसी प्रकार की टिप्पणी अधिकारिक तौर पर नहीं की गयी है।
बताया जाता है कि केजीएमयू में कुलपति ने नाम का चयन करने के लिए गठित चयन कमेटी अपना काम तेजी से कर रही है। सूत्रों का यकीन करे तो कुलपति के नामों के आवेदन में कुछ नामों का चयन करने के बाद अब साक्षात्कार जल्द ही शुरू हो रहे है। सूत्रों व चर्चा की माने तो वर्तमान कुलति प्रो. रविकांत की दोबारा कुलपति के दावेदारी को लेकर ही लेकर सबसे ज्यादा कौतुहल बना है।
आरोप प्रत्यारोपों के बीच अगर सूत्रों का यकीन करें तो कुछ नामों में केजीएमयू के वर्तमान कुलपति सहित दो आैर नाम केजीएमयू के ही बताये जाते है। सूत्रों की माने तो इसके अलावा एक नाम पीजीआई व एक नाम बीएचयू बनारस के दावेदार भी शामिल है।