केजीएमयू कुलपति कार्यालय पहुंच गया यह………………

0
1089

लखनऊ। क्वीनमेरी अस्पताल में भी गर्भवती में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। गंभीर हालत में महिला को इंटेसिव केयर यूनिट ( आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। उधर केजीएमयू कुलपति कार्यालय स्टाफ में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने से अफरा-तफरी मची हुई है। वही स्वास्थ्य विभाग ने आज कुल 36 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। राजधानी में कु ल 210 मरीज व चार मौते स्वाइन फ्लू से हो चुकी है।

Advertisement

केजीएमयू में क्वीन मेरी अस्पताल में डाक्टरों के बाद अब गर्भवती महिला में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो गयी है। बहराइच की रहने वाली यह गर्भवती महिला के डायबटीज की शिकायत बनी हुई थी। इसके स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलने पर स्वाइन फ्लू की जांच करायी गयी। जांच में स्वाइन फ्लू पाजिटिव होने पर उसे आईसीयू में आइशोलेट कर दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय कुमार का कहना है कि क्वीन मेरी से आयी रिपोर्ट के अनुसा गर्भवती महिला को स्वाइन फ्लू है, लेकिन हालत स्थिर बनी हुई है। वही क्वीन मेरी में गर्भवती महिला के पाजिटिव आने पर अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा केजीएमयू कुलपति कार्यालय में तैनात निजी स्टाफ को भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो गयी है। इसके बाद वहंा सभी अन्य लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है।

उधर सीएमओ कार्यालय ने आज दो दिन पहले केजीएमयू में लखनऊ की हुई दो मौतों की पुष्टि करते हुए स्वाइन फ्लू से चार मौत होना बताया है। इसके अलावा केजीएमयू व पीजीआई से आयी रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को 36 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें मरीज राजाजीपुरम, चारबाग, गोमती नगर,चौक, रायबरेली रोड, एलडीए कालोनी, आलमबाग अमौसी, अलीगंज के साथ इंदिरा नगर के मरीज भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार स्वाइन फ्लू शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में एक दो मरीज मिल चुके है। लेकिन सबसे ज्यादा राय बरेली रोड के पचास से ज्यादा मरीज मिले है। स्वाइन फ्लू से राजधानी में अब तक चार मौत तथा कुल 209 मरीज पाजिटिव हो चुके है।

Previous articleसिविल अस्पताल में इलाज न करने का आरोप
Next articleलॉरी कार्डियोलॉजी में बिना …….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here