लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में इस बार दो स्थापना दिवस समारोह मनाये जाएंगे। केजीएमयू इतिहास में पहली बार दो स्थापना दिवस एक ही वर्ष में मनाया जाएगा। पहला वर्ष 2019 का स्थापना दिवस समारोह एनसीआर व अन्य कारणों से नहीं मनाया गया था। इस वर्ष 17 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके बाद 22 दिसम्बर को वर्ष 2020 का स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएंगा। यह जानकारी केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर ने दी।
बताते चले कि वर्ष 2019 के दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एंव राज्यपाल द्वारा 46 मेडिकोज को मेडल प्रदान किए गए। मेडल पाने वालों में 50 प्रतिशत संख्या छात्राओं की एवं 50 प्रतिशत संख्या छात्रों की रही थी। वर्ष 2019 में प्रतिष्ठित हीवेट मेडल वर्ष 2014 एमबीबीएस की छात्रा सना मोहसिन को दिया गया, जबकि आकर्षि गुप्ता को चांसलर मेडल दिया गया। सना मोहसिन ने एमबीबीएस की फाइनल प्रोफेशनल की परीक्षा में सबसे अधिक अंक हासिल किए थे, जबकि एमबीबीएस के सभी प्रोफेशनल वर्ष में शानदार प्रदर्शन किए जाने पर आकर्षि गुप्ता को चांसलर मेडल दिया गया। इसके साथ ही आकर्षि गुप्ता सबसे ज्यादा मेडल पाने वाली स्टूडेंट बनी थी। इसके बाद स्थापना दिवस में भी मेधावियों को मेडल दिया जाना था। लेकिन एनसीआर व अन्य कारणों से स्थापना दिवस की तारीख नहीं तय हो पायी थी। केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि 17 दिसम्बर को वर्ष 2019 का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। यह ब्रााऊन हाल में मनाया जाएगा, जिसमें नियमानुसार सभी प्रोग्राम आयोजित होंगे आैर मेधावियों को मेडल भी दिया जाएगा इसके बाद 22 दिसम्बर को वर्ष 2020 का स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा।