kgmu: सर्जिकल सेप्सिस संक्रमण से बचाव की जानकारी आवश्यक : डा. रेखा सचान

0
74

क्वीन मेरी अस्पताल

Advertisement

लखनऊ। केजीएमयू के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग (क्वीन मेरी अस्पताल) द्वारा विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के सहयोग से संक्रमण की रोकथाम और सर्जिकल सेप्सिस विषय पर सीएमई का आयोजन किया गया।

इस सीएमई की सचिव और कार्यवाहक विभागाध्यक्ष प्रो. रेखा सचान ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. रेखा ने सेप्सिस संक्रमण की रोकथाम पर लोगों को जागरूक रहने के बारे मे बताया। उन्होंने बताया कि मातृ सेप्सिस के बोझ, हाथ धोने और सर्जरी के दौरान एसेप्टिक तकनीकों के उपयोग से रोकथाम की जा सकती है। डॉ. वंदना ने सर्जिकल साइट सेप्सिस, स्कोरिंग, रोकथाम और प्रबंधन की जानकारी दी।

डॉ. अपराजिता ने सर्जिकल हैंडवॉशिंग पर ज़ोर दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में संक्रमण को रोकने का एकमात्र उपाय है। डॉ. मृणालिनी ने बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। डॉ. अर्चना ने कहा कि अस्पताल की स्वच्छता का उचित रखरखाव अस्पताल में संक्रमण को कम करने में काफी उपयोगी है। इस सीएमई में बड़ी संख्या में रेजिडेंट और फैकल्टी ने भाग लिया।

Previous articleभाषा संचार और अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम: सीएम त्रिपुरा डा. माणिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here