लखनऊ। दीपावली में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को हाई अलर्ट कर दिया गया है। यहां पर राजधानी के अलावा आस-पास जनपदों से आने वाले मरीजों के कारण डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ का अतिरिक्त स्टॉफ रिजर्व में रखा गया है। इसके अलावा बेड व एंबुलेंस को रिजर्व कर लिया गया है। सेंटर प्रशासन का दावा है कि दीपावली पर खास कर प्लास्टिक सर्जरी को अलर्ट रखा गया है। ताकि पटाखों से जले मरीजों को तत्काल इलाज मिल सके। इसके अलावा केजीएमयू में दीपावली के मद्देनजर बृहस्पतिवार को ओपीडी बंद रहेगी। परन्तु मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए सभी विभागों की इमरजेंसी भर्ती ली जाएगी।
ट्रॉमा सेंटर में आपात स्थिति से निपटने के लिए 10 बिस्तर रिजर्व में हैं। मरीजों को विभागों में पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी अलर्ट रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा ट्रॉमा सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी के डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है ताकि अगर मरीज की सर्जरी करने पड़े तो किसी भी विशेषज्ञ डाक्टर की कमी न हो। मरीजों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए ब्लड बैंक में खून भी विभिन्न ग्रुप का रिजर्व रखा गया है। ट्रॉमा प्रभारी डॉ. हैदर अब्बास ने बताया कि पैथालॉजी में अतिरिक्त स्टाफ बढ़ाया गया ताकि मरीजों की जांच प्रभावित न हो। वहीं नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टॉफ भी हर वार्ड में बढ़ाया गया है। उनका कहना है कि ट्रॉमा समेत सभी विभागों के डॉक्टरों को अलर्ट किया जा गया है ताकि मरीजों को दिक्कतों की बजाय इलाज मिल सके।
सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि ट्रॉमा इमरजेंसी समेत अन्य विभागों में गंभीर मरीजों को देखा जाएगा, भर्ती होने की कंडीशन में भर्ती कर इलाज किया जाएगा। परन्तु आम दिनों की तरह ओपीडी का कार्य बंद रहेगा।